पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पत्नी से विवाद होने पर शख्स ने खुदकुशी कर ली (Man commits suicide in Purnea). मृतक युवक की पहचान आलोक कुमार के रूप में हुई है. वह सीतामढ़ी जिले के शिवाय पट्टी गांव का रहने वाला बताया जा रहा (Sitamarhi laborer commits suicide) है. वह पूर्णिया में एक मल्टीनेशनल कंपनी में मजदूरी का काम करता था. खुदकुशी करने से पहले मृतक ने कमरे में कुंडी लगा दी थी. उसके साथियों ने काफी देर उसे बुलाया, लेकिन अंदर से जब कोई हलचल नहीं हुई तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर गये तो वह फंदे से लटका था. इसके बाद उसके साथियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपारा की है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय: बंद कमरे में पंखे से लटक कर युवक ने की खुदकुशी, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका
पत्नी से मोबाइल पर कहासुनी: वहीं, घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई राजेंद्र ने बताया कि वह लोग सीतामढ़ी जिले के सिवाय पट्टी गांव के रहने वाले हैं. आलोक उनका भाई था. वह लोग मार्च महीने में पूर्णिया में काम करने के लिए आए थे और तब से कंपनी में मजदूरी का काम कर रहे थे. कल आलोक की किसी बात को लेकर पत्नी से मोबाइल पर कहासुनी हुई. जिसके बाद से वह टेंशन में दिख रहा था.