पूर्णिया:जिले केसदर थाना क्षेत्र के चिमनी बाजार में एक व्यक्ति को कुछ दबंगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. वहीं अधमरे हालत में परिजनों द्वारा इलाज के लिए ले जाने के क्रम में व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान 40 वर्षीय मोहम्मद पप्पू के रूप में की गई है.
बाइक सवार ने बीच सड़क से हटने को कहा तो दबंगों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या - रास्ते में हुई मौत
सदर थाना क्षेत्र के चिमनी बाजार में एक व्यक्ति को कुछ दबंगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. वहीं, अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बस्ती के छह लोगों को इस मामले में नामजद अभियुक्त बनाया है.
परिजन ने गांव से पहले एक बस्ती के कुछ लोगों को इस मामले में नामजद किया है. स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गए है. मृतक के परिजन ने बताया कि पप्पू सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग मंडी में काम करता था. वो काम कर वापस अपने घर चिमनी बाजार बाइक से लौट रहा था. रास्ते में बस्ती के कुछ दबंग सड़क पर बैठे थे. पप्पू ने उन्हें साइड होने को कहा, लेकिन वो लोग सड़क पर डटे रहे. जिसके बाद पप्पू साइड से निकलना चाहा. इस पर चार-पांच युवकों ने उसे घेरकर पीटने लगे, जिससे वह अधमरा हो गया.
छह लोगों को बनाया नामजद अभियुक्त
घटना की जानकारी पप्पू के परिजनों को मिली तो घटनास्थल पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए पूर्णिया ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही पप्पू ने दम तोड़ दिया. इसके बाद स्थानीय थाने में मृतक के परिजनों ने बस्ती के छह लोगों को इस मामले में नामजद अभियुक्त बनाया है. वहीं पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.