पूर्णिया: 13 सितंबर की रात बिहार के पूर्णिया में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या ( Murder in Purnea ) कर दी जाती है. हत्या का आरोप दूसरे समुदाय के कुछ युवकों पर लगता है. इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल कायम हो जाता है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करती है. सूत्रों से पता करती है. 8 दिन बाद वारदात के मुख्य आरोपी मोहम्मद लाडला ( Mohammad Ladla ) को पुलिस को गिरफ्तार कर लेती है. और उससे पूछताछ करती है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहम्मद लाडला मुख्य आरोपी है और उसने ही सन्नी नामक युवक की चाकू मारकर हत्या की थी. मृतक सन्नी सिन्हा पूर्णिया में उज्ज्वला स्मॉल फाइनेंस बैंक में काम करता था. घर के पास ही उस पर चाकू से हमला कर हत्या की गई थी. मृतक की मां ने 14 सितंबर को खजांची हाट थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में माले नेता के बेटे की सरेआम गोली मारकर हत्या
उन्होंने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया था कि 13 सितंबर की शाम उनका परिवार घर में छठी कार्यक्रम मनाया जा रहा था. इसी बीच रात करीब साढ़े नौ बजे जामा मस्जिद से सटी गली के रहने वाले मोहम्मद लाडला ने उनके बेटे को बुलाया. दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई, फिर वो लौट गया.