बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसी और का पति बनने की फिराक में था वो, लड़की ने कहा- 'भर दो मेरी मांग' - Lover couple got married

बिहार के पूर्णिया में प्रेमी ने धोखा देने की कोशिश की तो प्रेमिका उसके ऑफिस पहुंच गई. वह प्रेमी की शादी कहीं और तय होने से खफा थी. मामला थाना तक पहुंचा. पुलिस ने परिवार की मर्जी से प्रेमी जोड़े की शादी करा दी. पढ़ें पूरी खबर...

love marriage in temple
मंदिर में प्रेम विवाह

By

Published : Aug 24, 2021, 4:17 PM IST

पूर्णिया:तीन साल तक एक लड़की से प्रेम संबंध (Love Affair) रखने के बाद प्रेमी किसी और से विवाह करने जा रहा था. शादी तय होने के बाद से ही उसने प्रेमिका से दूरी बनानी शुरू कर दी. फोन पर घंटों तक होने वाली बातचीत पहले मिनटों में बदली फिर फोन ही बंद रहने लगा. प्रेमी कन्नी काटने लगा तो प्रेमिका को शक हुआ. उसने प्रेमी को पकड़ लिया और कहा- 'तुम्हे मेरी मांग भरनी होगी, इस तरह मेरे साथ दगाबाजी नहीं कर सकते'.

यह भी पढ़ें-ट्रेन में हुआ इकरार... कानपुर में प्यार, मंदिर में भरी मांग लेकिन अब शादी से कर रहा इनकार

घटना बिहार के पूर्णिया (Purnia) जिले के धमदाहा प्रखंड (Dhamdaha Block) की है. हरिनकोल गांव के सिकंदर रमानी की 19 वर्षीय बेटी का प्रेम संबंध पिछले 3 साल से मीरगंज थाना क्षेत्र के बघवा सतमी गांव निवासी विद्यानंद रामायणी के बेटे शंकर रमानी से चल रहा था. इसी बीच शंकर की शादी कहीं और तय हो गई. उसने प्रेमिका से बातचीत बंद कर दी और फोन भी बंद रखने लगा. लड़की ने छानबीन की तो पता चला कि शंकर की शादी किसी और तय हो गई है.

इस बात से नाराज लड़की रात 9:00 बजे घर से निकलकर प्रेमी के सरसी मोड़ स्थित ऑफिस पहुंच गई. यहां उसने शंकर को बुलाया और पूछा कि वह किसी और से शादी कैसे कर सकता है? इस दौरान दोनों के बीच काफी नोकझोंक हुई. लड़की को दोबारा से हरिनकोल नहर पहुंचा कर लड़का बाइक से वापस जाने लगा, लेकिन लड़की फिर से सरसी मोड़ पहुंच गई. इसी बीच मीरगंज थाने की पुलिस को इस बात की भनक लग गई. पुलिस ने दोनों को पकड़कर धमदाहा थाना ले आई.

थाना में लड़की ने पुलिस अधिकारी को बताया कि प्रेमी ने उसे धोखा दिया है. पूछताछ के दौरान युवक ने प्रेमिका से शादी करने की इच्छा जताई. पुलिस अधिकारी ने दोनों के परिजनों को मामले की जानकारी दी और उनकी शादी करा देने के लिए समझाया. परिवार के लोग राजी हुए तो मामले को रफा-दफा कर दिया गया. लड़की और लड़का पक्ष के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में धमदाहा प्रखंड कार्यालय प्रांगण में बने शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details