पूर्णिया: बिहार में पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र में बड़ी लूट (Loot In Purnea) की वारदात को अंजाम दिया गया. कुशहा पुल के पास बेखौफ अपराधियों ने मधेपुरा से पूर्णिया आ रहे एक ट्रेडर्स के कर्मचारी से 30 लाख रुपए की लूट की है. लुटेरे बाइक पर सवार थे. बदमाशों ने ट्रेडर्स कंपनी के कर्मचारी को पैर में गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले. पुलिस घायल कर्मी से पूछताछ कर रही है. घटना बनमनखी थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के पास एनएच 107 (NH-107) की है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में 25 लाख की स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से लाई गई थी खेप
घायल कर्मचारी को बनमनखी के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही बनमनखी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पीड़ित कर्मचारी का कहना है कि वो देव इंटरप्राइजेज चौसा से 30 लाख रुपए लेकर पुरैनी से पूर्णिया जा रहा था. ये रकम एक व्यक्ति को देनी थी लेकिन रास्ते में रेलवे गुमटी के पास पीछा कर रहे मोटरसाइकिल सवारों ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान बदमाशों ने पैर पर गोली मारकर रकम छीन ली.
वहीं बनमनखी एसडीपीओ ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है. पीड़ित अपना बार बार बयान बदल रहा है. ये रकम किसे देनी थी इस बारे में उसने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. फिलहाल पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर जांच जारी है. अज्ञात बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर रखी है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP