पूर्णियाः जिले का कोर्ट स्टेशन भी अब सारी सुविधाओं से लैस दिखेगा. अब इस स्टेशन पर चौथी लाइन की भी व्यवस्था की जाएगी. ये बातें हाजीपुर जोन के चीफ इंजीनियर के.डी. बहल ने कोर्ट स्टेशन के निरक्षण के दौरान कही.
जल्द चलेगी लंबी दूरी की ट्रेनें
कोर्ट स्टेशन का निरीक्षण करने आये हाजीपुर जोन के चीफ इंजीनियर के.डी. बहल ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर पत्थर की कमी है. इस वजह से ट्रेन की स्पीड पर असर पड़ता है. उसकी व्यवस्था की जा रही है. इस स्टेशन पर चौथी लाइन की भी व्यवस्था की जाएगी. यात्रियों और बिजनेस मैन के लिए सारी सुविधा की व्यवस्था की जा रही है.
जानकारी देते स्टेशन मास्टर रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव
इसके पूर्व 13 अप्रैल को डीआरएम रविन्द्र कुमार जैन भी पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुंचे थे. उन्होंने भी बताया था कि इस स्टेशन पर वाशिंग पिट बनाया जाएगा ताकि यहां से लंबी दूरी की गाड़ी चलाई जा सके. इसका प्रस्ताव समस्तीपुर के डीआरएम ने रेलवे बोर्ड को भेजा था.
समस्याओं का होगा निदान
स्टेशन से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोगों ने चीफ इंजीनियर को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें शौचालय, शुद्ध पेयजल, यात्री विश्रामगृह और सड़क जैसी सुविधा की मांग की. इन लोगों को भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही रेलवे उनकी मांगों पर ध्यान देगा.