पूर्णिया:कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बिहार के कई जिलों में एक बार फिर से अल्पावधि के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. इस लिस्ट में पूर्णिया भी शामिल है. जहां, 10 से 16 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लॉकडाउन लागू किया गया है. सुबह से ही सड़कों पर लॉकडाउन का प्रभावी असर देखा गया. जरुरी सेवाओं को छोड़कर नगर निगम क्षेत्र के सभी 46 वार्डों में लॉकडाउन के बाद सन्नाटा कायम है.
शुक्रवार सुबह से ही शहर के सड़कों पर लॉकडाउन का प्रबाव दिखने लगा है. शहर के भट्टा चौक, लखन चौक, मधुबनी, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, सब्जी बाजार, मेडिकल हब लाइन बाजार ,आर एन शॉव रो, कचहरी, कॉलेज रोड जैसे इलाकों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा है. आम दिनों की तरह सड़कों पर सरपट दौड़ने वाली गाड़ियों पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है.
समय पर खुल रहे जरुरत के दुकान
नियम और आदेशों के मुताबिक फल-सब्जियों की मंडियों और बाजार सुबह 6 बजे खुले जो 10 बजते ही पूरी तरह क्लोज कर दिए गए. हालांकि इस दौरान बाजारों में चहल-पहल बेहद कम रहा. वहीं, आम लोग खुद लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. शहर में मेडिकल स्टोर और बैंक आम दिनों की तरह ही खुले रहें. हालांकि, कस्टमर्स पूरी तरह नदारद नजर आए.
लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मांग
ईटीवी भारत संवाददाता ने इस संबंध में आम लोगों से बातचीत की. स्थानीय लोगों ने बताया कि लॉकडाउन को सही समय में लागू किया गया है. नगर निगम क्षेत्र से कोरोना केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. लोगों ने बताया कि डीएम राहुल कुमार का यह फैसला तारीफ के काबिल है. इस दौरान लोगों ने कहा कि जिले से कोरोना संक्रमण को खत्म करने तक इसकी अवधि को विस्तार कर सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया जाए. फिलहाल जरुरी काम से सड़कों पर निकल रहे लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाकर नियमों का पालन कर रहे हैं.