पश्चिमी चंपारण:बिहार विधानसभा चुनाव का दो चरण सम्पन्न हो चुका है, अब सारी पार्टियां तीसरे चरण के लिए जोर लगा रही है. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लौरिया में सभा को संबोधित किया.
लौरिया के साहू स्टेडियम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने लौरिया विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विनय बिहारी और वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार के लिए लोगों से वोट देने की अपील की.
'जो लोग 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कर रहे हैं. वह पहले बताएं कि जब लालू यादव की सरकार थी तब 25 लाख बिहारवासी बाहर क्यों पलायन किए. अगर रोजगार था तो उन्हें यहां पर क्यों नहीं रोजगार दिया गया. 25 लाख प्रवासी जो लालू सरकार में पलायन किए हैं. पहले तेजस्वी उसका जवाब दें. फिर रोजगार की बात करें': जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी
जेपी नड्डा ने कहा कि अभी सोचने का समय है, जब लालू यादव की सरकार थी और जंगलराज था. तो शहाबुद्दीन जैसे अपराधियों का बोलबाला था. दिनदहाड़े इंजीनियर और डॉक्टर को उठा लिए जाते थे. अपहरण का व्यापार चलता था. उन्होंने कहा कि ऐसी गलती ना करें कि फिर से जंगलराज वापस आए. ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर रखना चाहिए और नीतीश जी के सुशासन सरकार को फिर से बिहार में लाना चाहिए. ताकि बिहार में लोग चैन से रहें और बिहार विकास की ओर आगे बढ़ें.
वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव
बता दें कि पश्चिमी चंपारण जिले के 6 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को तीसरे चरण में मतदान होना है. जिसमें लौरिया विधानसभा, नरकटियागंज विधानसभा, सिकटा विधानसभा, रामनगर विधानसभा, बगहा विधानसभा और वाल्मीकिनगर विधानसभा पर चुनाव होना है. साथ ही वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है.