पूर्णिया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने शराबबंदी पर विवादित बयान दिया है. पूर्णिया दौरे पर आए जीतन राम मांझी ने कहा कि दिनभर भारी बोझ उठाने वाले मजदूरों के लिए शराब जरूरी है. उन्होंने कहा कि थकान से चूर गरीबों के लिए शराब दवा के समान है.
जिले के धमदाहा मुख्यालय के उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में सभा के दौरान जीतन राम मांझी ने शराब को श्राप के बजाए दवा बताया. हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि रात में शराब पीकर सोने से गरीब-गुरबे जब सुबह उठेंगे तो तरोताजगी और ताकत का अहसास होगा. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अमीरों की तरह शराब थोड़ी-थोड़ी पीएं.