पूर्णिया:जिले में हत्या रोकने का नाम नहीं ले रहा है. इस कड़ी में जानकीनगर थाने के ठाकुरपट्टी गांव में अपराधियों ने गोलियों से दो दलितों को भून दिया गया. जिसके बाद जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने हत्या के तीसरे दिन मृतक के परिजन से मिलने पहुंचे. इस दौरान मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए दोनों ही परिवारों को 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद की.
जानकीनगर थाने में हुई थी दो बड़े घटना
गौरतलब हो कि बीते दिनों बनमनखी प्रखंड के जानकीनगर में हुए दो बड़ी घटनाओं ने जिले के पुलिसिया सुरक्षा पर सवाल उठा दिया है. पिपरा जदयू पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार सिंहा की हत्या के ठीक बाद ही ठाकुरपट्टी गांव में घर में घुसकर दो दलितों गोलियां से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया था. घटना के तीसरे दिन जाप सुप्रीमों पप्पू यादव दोनों ही पीड़ित परिवारों से मिलने पंहुचे थे.
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सांत्वना दिया. जल्द हो हत्यारों की गिरफ्तारी
इस मामले में पप्पू यादव ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में दलितों और कमजोर वर्गों पर होने वाले अत्याचार चरम पर हैं. हत्या और दुष्कर्म की घटना आम हो गई हैं. इस घटना के दोषी केवल हत्यारे ही नहीं बल्कि इस मामले को हल्के में नेता और प्रशासन ले रही है. लिहाजा हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार से जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.