बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दहेज की खातिर महिला को ससुराल वालों ने जिंदा जलाया - पूर्णिया में महिला की हत्या

मधेपुरा की रहनेवाली एक महिला को ससुरालवालों ने पेट्रोल छिड़क कर जला दिया. उसका इलाज पूर्णिया के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

आक्रोशित परिजन
आक्रोशित परिजन

By

Published : Mar 1, 2021, 6:08 PM IST

पूर्णिया: मधेपुरा निवासी रूबी खातून को दहेज की खातिर उसके ससुराल वालों ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया था. जिसका इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम पूर्णिया में चल रहा था. इलाज के दौरान रूबी खातून की मौत हो गई. महिला की शादी अररिया जिले के अहियारी गांव में मोहम्मद आसिफ के साथ हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- बर्थडे पर CM नीतीश का ऐलान- बिहार के सभी लोगों को मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका

'ससुराल वाले पैसों की करते थे डिमांड'
घटना की जानकारी देते हुए मृतका के पिता ने बताया कि शादी के बाद एक-दो वर्ष तो सब ठीक-ठाक ही रहा. मगर उसके बाद आसिफ बराबर पैसे की मांग करने लगा. पैसे नहीं देने पर आसिफ ने अपनी पत्नी रूबी को मायके पहुंचा दिया. 4 दिन पूर्व आशीष ससुराल पहुंच रूबी को अपने साथ अपने घर ले आया. परिजन से 50 हजार की मांग की. मृतका के पिता ने आसिफ से कहा, अभी उनके पास पैसे नहीं हैं. व्यवस्था होते ही वे पैसे दे देंगे.

आक्रोशित परिजन

बहन को फोन पर दी जलने की जानकारी
मृतका के पिता ने कहा, आज सुबह रूबी की बहन के पास आसिफ ने फोन किया कि रूबी पेट्रोल से बुरी तरह जल गई है. उसका इलाज पूर्णिया के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है. जब तक उसके परिजन पूर्णिया पहुंचे, रूबी की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details