बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea Crime News: अवैध संबंध के लिए पति ने पत्नी को मार डाला - etv bihar news

पूर्णिया में (Crime in Purnea) पति ने दूसरी महिला से अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर रास्ते से हटाने के लिए पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति और उसके परिजन घर छोड़कर फरार हैं. घटना के बाद काजल के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी.

पति ने पत्नी को मार डाला
पति ने पत्नी को मार डाला

By

Published : May 5, 2022, 8:31 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पति ने पत्नी की हत्या कर (Husband Murdered Wife in Purnea) दी. बलिया थाना के गडहीया गांव में नवीन नामक व्यक्ति के गांव के ही दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था. जिसके चलते उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है. मृतका का नाम काजल है और उसकी शादी 2017 में नवीन के साथ हुई थी. आरोपी नवीन गांव में पशु चिकित्सक है. मृतका के परिजनों ने थाने में पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है. काजल अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-अररिया: अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया

'काजल और नवीन की शादी 2017 में बहुत धूमधाम से की गई थी. काजल के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. नवीन का गांव के किसी लड़की के साथ अवैध संबंध था. जिस वजह से वह अपनी पत्नी काजल को बराबर प्रताड़ित किया करता था. मगर काजल उसे बार-बार समझाती थी, जिसका असर नवीन पर पड़ता नहीं दिख रहा था. अंत में उसने अपने रास्ते से काजल को हटा दिया. उसकी मौत की जानकारी नवीन और उसके परिजनों ने दी'- आनंद कुमार, मृतका के चाचा

पति ने पत्नी को मार डाला:जब काजल के परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो उसका शव जमीन पर पड़ा हुआ था और ससुराल के सभी लोग फरार थे. घरवालों का कहना है कि नवीन ने इस बात की जानकारी दी थी कि काजल ने खुदकुशी कर ली है मगर जिस जगह पर काजल का शव पड़ा हुआ था. वहां पर शक का कोई निशान नहीं मिला जिसे देख ये पता चले कि काजल ने खुदकुशी की है. परिजनों का कहना है कि अगर काजल ने खुदकुशी की थी तो नवीन और उसके परिजन घर छोड़कर फरार क्यों हुए और ना ही नवीन के परिजनों ने स्थानीय थाने को घटना की जानकारी दी. काजल के परिजनों ने ही उसके ससुराल पहुंच कर स्थानीय थाने को इस बात की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-सनकी पति ने तीसरी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पहले भी कर चुका है दो पत्नी की हत्या

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details