पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पति ने पत्नी की हत्या कर (Husband Murdered Wife in Purnea) दी. बलिया थाना के गडहीया गांव में नवीन नामक व्यक्ति के गांव के ही दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था. जिसके चलते उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है. मृतका का नाम काजल है और उसकी शादी 2017 में नवीन के साथ हुई थी. आरोपी नवीन गांव में पशु चिकित्सक है. मृतका के परिजनों ने थाने में पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है. काजल अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-अररिया: अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया
'काजल और नवीन की शादी 2017 में बहुत धूमधाम से की गई थी. काजल के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. नवीन का गांव के किसी लड़की के साथ अवैध संबंध था. जिस वजह से वह अपनी पत्नी काजल को बराबर प्रताड़ित किया करता था. मगर काजल उसे बार-बार समझाती थी, जिसका असर नवीन पर पड़ता नहीं दिख रहा था. अंत में उसने अपने रास्ते से काजल को हटा दिया. उसकी मौत की जानकारी नवीन और उसके परिजनों ने दी'- आनंद कुमार, मृतका के चाचा