पूर्णिया: जिले के रानीगंज इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सनकी पति ने पत्नी की नृशंस हत्या कर दी और फिर खुद को धारदार हथियार से काट लिया. घटना की वजह घरेलू कलह मानी जा रही है.
पूर्णिया: सनकी पति ने पहले पत्नी को मारा, फिर कर ली खुदकुशी - पति ने पत्नी को मार डाला
परिजनों में इस समय मातम का माहौल है. वहीं, अनाथ हो चुके बच्चों के सामने गहरा संकट पैदा हो गया है.
वहीं, मां को बचाने गए बच्चों को भी सनकी पति ने मारने की कोशिश की. हालांकि बच्चों ने किसी तरह खुद को बचाया. पत्नी की हत्या के बाद सनकी पति ने अपने गले पर भी धारदार हथियार से वार किया. घटना के बाद नाजुक हालत में दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सनकी पति का नाम प्रमोद कुमार झा बताया जा रहा है. तो वहीं, मृतका का नाम मीरा देवी है. बताया जाता है कि अक्सर ही दोनों के बीच मामूली बातों को लेकर कहासुनी होती रहती थी. वहीं, घटना से कुछ घंटे पहले तक घर में सबकुछ रोजाना की तरह सामान्य था.
मृतक के बेटे ने बताया कि अधिक शराब और नशे के सेवन के कारण पिता का व्यवहार घरवालों के साथ बेहद बुरा था. वे बेवजह अक्सर ही मां पर शक किया करते थे. मां और बच्चों के साथ गाली-गलौच और मारपीट किया करते थे. उसने बताया कि सभी ने चाय पीकर सुबह नाश्ता किया. लेकिन कुछ देर बाद ही बहनों के चीखने की आवाज आई. जिसके बाद ये घटना घट गई. बेटे ने बताया कि पिता ने मां को जब मारने के लिए दौड़ाया तो हम लोगोंं ने बचाने की कोशिश की, लेकिन जैसे-तैसे हम सिर्फ अपनी जान बचा पाए.