पूर्णिया: बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. पांच चरण के मतदान समाप्त हो चुके हैं. जिसका परिणाम भी आ गया है. कई जगहों पर पुराने प्रत्याशी को जीत मिली है. तो कई जगहों पर नए प्रत्याशी ने बाजी मारी है. इसी कड़ी में पूर्णिया जिले के कृत्यानंद नगर प्रखंड (Kriyanand Nagar Block) में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक पति और पत्नी ने अलग-अलग पंचायतों से मुखिया पद पर जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें:औरंगाबाद: चुनाव में हार के बाद महिला मुखिया प्रत्याशी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
बुधेली स्टेट के रहने वाले अफरोज आलम जहां गोआसी पंचायत से दूसरी बार जनता का भरोसा जीतने में सफल रहे. वहीं उनकी पत्नी सूफिया परवीन ने पहली बार रहुआ पंचायत से मुखिया पद पर जीत दर्ज की है. पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर पति-पत्नी की इस जीत की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर हर जगह हो रही है.