पूर्णिया:बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) पूर्ण रूप से लागू है. इसे लागू करने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं, शराब तस्कर भी तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला पूर्णिया जिले के सहायक थाना क्षेत्र का है. जहां का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो बाइक की टक्कर के बाद बीच सड़क पर शराब से भरा बोरा गिरा दिख रहा है. शराब गिरने के साथ ही बाइक सवार मौके से फरार हो जाता है और लोग शराब लूटने लगते हैं.
ये भी पढ़ें- Liquor ban in Bihar: 'शराबबंदी ठीक लेकिन अधिकारी कर रहे हैं गड़बड़ी'.. अजीत शर्मा
बाइक की टक्कर के बाद गिरा शराब से भरा बोरा: थाना क्षेत्र के लाइन बाजार चौक के पास दो बाइक की टक्कर के बाद शराब से भरा बोरा बीच सड़क पर गिर गया. इस घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. बोरा से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ. सड़क पर शराब गिरते ही स्थानीय लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गयी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में लोग शराब लूटते दिख रहे हैं.
शराब लूटने में जुटे लोग: बताया जाता है कि प्रशासन की गाड़ी बगल से गुजर गई, मगर वह कुछ समझ नहीं पाई. तबतक स्थानीय लोगों के हाथ विदेशी शराब लग चुकी थी. शाम होते ही शराब तस्कर होम डिलीवरी के लिए अपनी बाइक एवं अन्य गाड़ी से शराब को ले ठिकाने से निकल पड़ते हैं और लोगों द्वारा मांगे गए स्थान पर पहुंचाने का काम करते हैं. यह मामला साफ जाहिर करता है कि बिहार में शराबबंदी का कितना असर देखने को मिल रहा है.