पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में किराना दुकानदार को हथियार का भय दिखाकर दादागिरी करना एक युवक को भारी पड़ गया. दो बाइक पर सवार चार युवक किराना दुकानदार को हथियार का भय दिखाकर लूटने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान एक अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया (Grocery Shopkeeper Looted In Purnea). वहीं तीन अपराधी एक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. ग्रामीणों के हत्थे चढ़े युवक के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है. घटना शहर के अकबरपुर ओपी थाना क्षेत्र के भिखना के बीच बासा इलाके की है.
ये बी पढ़ें- Loot In Supaul: कोयला व्यापारी के मुंशी से 10 लाख की लूट, 3 अपराधियों ने दिया घटना को दिया अंजाम
देसी कट्टा के साथ बदमाश गिरफ्तार:घटना की सूचना मिलते ही अकबरपुर ओपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. घटना के संबंध में किराना दुकानदार अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि, अकबरपुर ओपी के भिखना से खरकट्टा जाने वाली सड़क में तीरासी और भिखना के बीच बासा मार्केट में उनकी एक किराना की दुकान है. आज सुबह दुकान में 4 की संख्या में बदमाश दुकान में आ धमके.
"युवकों ने दुकान से गुटखा, बिस्किट और दालमोट लिया. जब उससे पैसे की मांग की तो बदमाशों ने कमर से देसी कट्टा निकाल कनपट्टी पर तान दिया और गोली मारने की धमकी देकर जाने लगे. दुकानदार ने आस-पास मौजूद ग्रामीणों को सारी बताई बताई. जिसके बाद भाग रहे 4 युवकों में से 1 को ग्रामीणों ने धर दबोचा."- अमरेंद्र सिंह, दुकानदार
दुकानदार को दे रहा था धमकी: बदमाश के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ, जिसे ग्रामीणों ने जमीन पर रखवा दिया. घटना की सूचना मिलते ही अकबरपुर ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी युवक को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर थाने ले गई. पुलिस गिरफ्त में आए युवक की पहचान खरकट्टा गांव के इंदल मंडल के 22 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है. अन्य युवकों की पहचान के लिए पुलिस गिरफ्तार सुमित से पूछताछ में जुटी है. गिरफ्तारी की पुष्टि अकबरपुर ओपी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने की है.