पूर्णिया: सीबीएसई 12वीं के नतीजों की घोषणा हो गई है. जिले में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है. 97.4 फीसद अंकों के साथ एसआरडीएवी स्कूल की अपूर्वा कुमारी डिस्ट्रिक्ट टॉपर बनी है. वहीं इसी स्कूल के प्रणव कुमार देव ने 95.8 अंक लाकर साइंस स्ट्रीम में जिले में अपना परचम लहराया है.
दोनों टॉपर अपूर्वा और प्रणव ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय स्कूल प्रबंधन और अपने माता-पिता को दिया है. कॉमर्स स्ट्रीम की अपूर्वा सीए बनना चाहती हैं. वहीं प्रणव आर्मी ऑफिसर बनकर देश की सेवा करने चाहते हैं. ब्राइट कैरियर स्कूल की छात्रा ईशा 95.2 फीसद अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम की सेकेंड टॉपर बनी हैं. वहीं कॉमर्स की तरह ही साइंस स्ट्रीम में भी एसआरडीएवी का दबदबा जिले में कायम है. वहीं स्कूल प्रबंधन के साथ साथ माता-पिता भी इस कामयाबी फुले नहीं समा रहे हैं.