पूर्णिया: जिले में तेज रफ्तार के कहर ने एक बच्ची की जान ले ली. घटना जानकीनगर थाना की है. जहां सड़क पार रही 12 साल की बच्ची तेज रफ्तार स्कॉर्पियों से जा टकराई. टक्कर जोरदार होने के कारण बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई. लोगो ने फौरन बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, स्कॉर्पियो ड्राइवर मौके से फरार है.
पूर्णिया: सड़क हादसे में 12 साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस - पूर्णिया सड़क दुर्घटना
पूर्णिया के जानकीनगर में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी. ग्रामीणों ने बच्ची को फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी देते हुए बच्ची के पिता संभु ने बताया कि वे अपनी बच्ची को राशन लाने के लिए बाजार भेजे थे. जिसमें बच्ची सड़क पार कर रही थी. तभी तेज रफ्तार से स्कोर्पियो ने ठोकर मार दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई. उन्होंने कहा कि घटना के बाद जहां ड्राइवर गाड़ी ले फरार हो गया. वहीं, घायल बच्ची को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान कविता की मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल परिजन ने स्थानीय थाने में अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस आस-पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. ताकि वाहन की पहचान हो सके.