पूर्णियाःजिले में कोसी नदी में डूबने से एक 5वीं की छात्रा की मौत हो गई. उसे डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
पूर्णियाः कोसी नदी में डूबने से 12 साल की बच्ची की मौत
रुपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयमारथ गांव के पास कोसी नदी में डूबने से 5वीं की छात्रा की मौत हो गई. खेत पर काम कर रहे पिता को खाना पहुंचा कर वो घर लौट रही थी. तभी हादसे का शिकार हो गई.
रुपौली थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला रुपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयमारथ गांव का है. जहां श्रवण यादव की 12 वर्षीय बेटी नेहा रोज की तरह पिता को खेत पर खाना पहुंचाने गई थी. वहां से लौटने के क्रम में पैर फिसलने से वो कोसी नदी में गिर पड़ी. जिससे बाद वो खुद को नहीं संभाल सकी और डूबने लगी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
नेहा को डूबता देख आसपास के बच्चे चिल्लाने लगे. जिसकी आवाज सुन वहां खेत में काम कर रहे लोग नदी में छलांग लगाकर उसे खोजने लगे. काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुका थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.