बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लूटे गए ट्रक से 4 हजार लीटर विदेशी शराब बरामद - कसबा थाना

ट्रक से पुलिस ने 4000 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. अररिया थाना में ट्रक के लूटने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. गढ़बनेली के पास लावारिस हालत में ट्रक देखा गया. जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें शराब मिला.

Alcohol recovered
शराब बरामद

By

Published : Jan 22, 2021, 8:22 PM IST

पूर्णिया: जिले के कसबा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को लूटे गए ट्रक से शराब की बड़ी खेप बरामद की है. ट्रक से पुलिस ने 4000 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है.

ट्रक पर लदा शराब धान के भूसा के बोरा से ढंका हुआ था. आशंका है कि शराब तस्करों और अपराधियों ने पहले ट्रक लूटा और फिर इसका इस्तेमाल शराब लाने में किया. पुलिस लूट और शराब तस्करी से जुड़े अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

इस संबंध में कसबा थाना प्रभारी चंदन ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को अररिया थाना में ट्रक के लूटने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. शुक्रवार को गढ़बनेली के पास लावारिस हालत में ट्रक देखा गया. जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें शराब मिला.

यह भी पढ़ें-पूर्णिया: सात लाख रुपये की ज्वेलरी पर चोरों ने किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details