पूर्णिया: जिले के कसबा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को लूटे गए ट्रक से शराब की बड़ी खेप बरामद की है. ट्रक से पुलिस ने 4000 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है.
ट्रक पर लदा शराब धान के भूसा के बोरा से ढंका हुआ था. आशंका है कि शराब तस्करों और अपराधियों ने पहले ट्रक लूटा और फिर इसका इस्तेमाल शराब लाने में किया. पुलिस लूट और शराब तस्करी से जुड़े अपराधियों की तलाश में जुट गई है.