पूर्णिया:लॉकडाउन के बीच जिले में चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जहां, चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद किराना स्टोर को आग के हवाले कर दिया. चोरी की यह घटना मधुबनी काली स्थान की है. वहीं चोरी की घटना में 3 लाख से ऊपर का नुकसान बताया जा रहा है. पीड़ित दुकानदान ने थाने में मामला दर्ज कराया है.
पूर्णिया में चोरों का आतंक, चोरी के बाद किराना दुकान को किया आग के हवाले - लॉकडाउन
चोरों ने शॉप का गेट और तिजोरी के ताले को धारदार हथियार से तोड़ दिया. तिजोरी में रखे नगद पैसे ले गए. वहीं, दुकान को आग के हवाले कर दिया. लॉकडाउन का लाभ उठाकर रात में घटना को अंजाम दिया.
पीड़ित दुकानदार के मुताबिक लॉकडाउन के कारण रोजाना की तरह 6 बजे दुकान बंद कर घर चले गए. मगर आज सुबह अचानक फोन पर सूचना मिली कि उनके दुकान से धुंआ उठ रहा है वहीं, दुकान का लॉक भी टूटा है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन के साथ दुकान पर पहुंचे. दुकानदार की पत्नी किरण देवी ने बताया कि दुकान में रखे ज्यादातर सामान जल गए हैं. वहीं, तिजोरी में रखे 35 हजार रुपये समेत सभी महंगे सामान गायब हैं.
3 लाख का नुकसान
वहीं पीड़ित दुकानदार कन्हैया कुमार शर्मा के मुताबिक पहले चोरी की गई, फिर आग लगाई गई है. इस घटना में करीब 3 लाख का नुकसान हुआ है. फिलहाल घटना के संबंध में मधुबनी थाने में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.