बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: चलते ट्रक में लगी आग, बाल-बाल बचे ड्राइवर और खलासी - fire in moving truck in purnea

पूर्णिया में चलती ट्रक में आग लग गई. घटना कस्बा थाना क्षेत्र की है. ड्राइवर और खलासी किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाया. देखते ही देखते ट्रक जलकर खाक हो गया. हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

चलती ट्रक में लगी आग
चलती ट्रक में लगी आग

By

Published : Jul 23, 2023, 1:37 PM IST

चलती ट्रक में लगी आग

पूर्णिया:बिहार के पूर्णियां में चलती ट्रक में अचानक आग लग गई और ट्रक धू-धू कर जलने लगा. घटना जिले के कस्बा थाना क्षेत्र की है. जहां एनएच 57 पर झरना पुल के पास एक चलती ट्रक में अचानक से आग लग गई. बताया जाता है कि जैसे ही ट्रक में आग लगी. ड्राइवर और खलासी ट्रक से बाहर कूद गया. देखते ही देखते आग की लपट इतनी तेज हो गई कि पूरा ट्रक जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़ें- Rohtas News: रोहतास में धूं धूंकर जला ट्रक, वेल्डिंग करने वाला मैकेनिक भी झुलसा, देखें VIDEO

चलती ट्रक में लगी आग: आग की लपट देख आस-पास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और आग पर अपने अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश की. घटना की जानकारी अग्निशामक की टीम को भी दी गई जो घटनास्थल पर पहुंची तब तक काफी देर हो चुका था. ट्रक ड्राइवर और खलासी अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें ट्रक धू-धू कर जलते हुए दिख रहा है.

ट्रक ड्राइवर ने किसी तरह बचाई जान: जब तक ट्रक ड्राइवर और खलासी पुलिस के समक्ष नहीं पहुंचेगा, तब तक यह पता नहीं लग पाएगा कि ट्रक कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी. जली ट्रक देखकर पता चलता है कि ट्रक खाली था और उसपर सामान लोड नहीं था. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस आग की चपेट में आने से किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ. कुछ देर तक सड़क पर आवागमन ठप हो गया था. बाद में प्रशासन की मदद से सड़क पर आवागमन चालू करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details