पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में अगलगी का मामला सामने आया है. जहां एक तरफ लोग दिवाली के मौके पर घर में पूजा-अर्चना में लीन थे. तभी बायसी थाना क्षेत्र के श्रीपुर मल्लाह टोला में पटाखे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते चंद मिनट में पटाखे की चिंगारी ने चार घरों को अपनी जद में ले लिया. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घर छोड़कर भागने लगे. इसी बीच लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, हालांकि तब तक चार घर जलकर स्वाहा हो गया.
पूर्णिया में पटाखे से चार घरों में आग :बताया जाता है कि बायसी थाना क्षेत्र के श्रीपुर मल्लाह टोला में उस समय बड़ा हादसा हुआ, जब बीती देर बच्चे रात दीपावली के जश्न में मशगूल थे. आसपास के बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे. तभी पटाखे से निकली चिंगारी बगल के बने झोपड़ी पर जा गिरी. झोपड़ी पर चिंगारी गिरते ही आग लग गई. धीरे-धीरे आग चार घरों अपने चपेट में ले लिया. आग की लपट इतनी तेज थी कि घर के लोग जान बचाते हुए बाहर निकले.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: अगलगी में घर में रखे जेवरात के साथ सामान जलकर राख हो गए. अग्निशमन की टीम के पहुंचने से पहले ही चारों घर जलकर स्वाहा हो गई. खुशी का माहौल गम में बदल गया और पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था.