पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिला के सदर थाना क्षेत्र के कटिहार मोड़ पर सोमवार को कबाड़ी की दुकान में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि धीरे-धीरे उसकी चपेट में 6 घर (fire broke out at six House in Purnea ) आ गए. आग लगने की घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान अफरा-तफरी मची रही.
इसे भी पढ़ेंः Fire In Purnea: शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 3 घर जलकर राख, आधा दर्जन मवेशियों की झुलस कर मौत
क्षति का आंकलन किया जा रहाः मिली जानकारी के अनुसार सोमवाद अपराह्न कबाड़ी की दुकान में आग लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग काफी तेजी से फैल चुका था. कबाड़ी की दुकान के बगल में ही मुरब्बा बनाने की फैक्ट्री थी. आग की चपेट में मुरब्बा फैक्ट्री भी आ गयी. इसके बाद आग की लपटें और तेज हो गयी. धीरे-धीरे इसने 6 घरों को अपनी जद में ले लिया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है.
इलाके में अफरा-तफरी मचीः आग लगने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गयी. अगल बगल के लोग अपनी अपनी झोपड़ी एवं टीना से बने घरों से सामान बाहर निकालने लगे. कुछ लोग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे. गर्मी और हवा के कारण आग तेजी से घरों को अपनी चपेट में ले रहा था. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों को इस बात का डर लग रहा था कि उसकी चपेट में कहीं उन लोगों के घर भी ना आ जाए. वे अपनी घरों का सामान निकालकर सुरक्षित कर रहे थे.