पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में बीते गुरुवार को सिंटू सिंह के खासमखास नीरज झा की गोली मारकर हत्या (Neeraj Jha Shot Dead) कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक युवक की मां के बयान के आधार पर रुपौली के पूर्व विधायक शंकर सिंह नामजद एफआईआर दर्ज कराया है. इसके अलावा आशीष सिंह और श्यामल सिंह को भी अभियुक्त बताया गया है. इन सभी के खिलाफ हाट थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया है.
इसे भी पढ़ें:रिंटू सिंह हत्याकांड में मंत्री लेसी सिंह के भतीजे पर 50 हजार का इनाम
बता दें कि बीते 6 जनवरी की सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास हाट थाने से महज कुछ ही दूरी पर दो अपराधियों ने सिंटू सिंह के खासमखास व पूर्णिया बस स्टैंड के बैरियर संचालक नीरज झा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद के माहौल को देखते हुए पुलिस ने काफी सूझबूझ से काम लिया और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये दो टीमों ने पूरी रात विभिन्न जगहों पर छापेमारी की लेकिन अपराधी पकड़ से बाहर रहे.