पूर्णिया: मौसम के बदलते ही एक तरफ जहां लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. वहीं, किसानों की मुश्किलें बढ़ गईं. जिन किसानों के तैयार फसल अभी भी खेत में लगे हुए हैं, उनके लिये ये बारिश मुसीबत बनकर आई है.
किसानों पर मौसम की मार, लॉकडाउन में सरकार ने दी ढील तो बारिश ने बिगाड़ा खेल - Lockdown troubles farmers
इससे पहले हुई बारिश से किसानों के तैयार फसल तो खराब हुए ही थे, जो बचा था इस बारिश ने उसे भी खराब कर दिया.
एक तो लॉकडाउन की वजह से पहले मजदूर नहीं मिले, लेकिन कृषि कार्यों के लिये जब सरकार ने ढिलाई दी तो बारिश ने आकर सारा खेल बिगाड़ दिया. लॉकडाउन में मिली छूट से किसानों को लगा था कि अब वे अपने तैयार फसलों को काट पायेंगे, लेकिन बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
लॉकडाउन के बाद मौसम की मार
मंगलवार को फिर से मौसम ने अपना मिजाज बदला. तेज आंधी-तूफान के साथ शुरू हुई बारिश ने जहां आम लोगों को गर्मी से राहत दिलाई. वहीं, किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी. इससे पहले हुई बारिश से किसानों के तैयार फसल तो खराब हुए ही थे, जो बचा था इस बारिश ने उसे भी खराब कर दिया.