बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: महिला की मौत के बाद सदर अस्पताल में शव छोड़कर भागे परिजन - पूर्णिया में कोरोना का खौफ

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित महिला की शुक्रवार को मौत हो गई. सूचना के बाद शव छोड़कर परिजन फरार हो गये. फिलहाल एम्बुलेंस में शव को रखा गया है.

कोरोना से मौत के बाद शव छोड़ भागे परिजन
कोरोना से मौत के बाद शव छोड़ भागे परिजन

By

Published : May 15, 2021, 6:14 PM IST

पूर्णिया:कोरोना महामारी ना केवल इंसान के शरीर को संक्रमित कर रहा है बल्कि यह आपसी रिश्तों में भी डर फैला रहा है. इस वायरसके डर से नजदीकी रिश्ते भी टूट रहे हैं. पूर्णिया सदर अस्पताल से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आयी है. जहां टीकापट्टी थाना क्षेत्र की मंजूला देवी कुछ दिन पूर्व संक्रमित होने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती करायी गई थी. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलते ही परिजन जहां शव छोड़ फरार हो गए.

ये भी पढ़ें : हारा कोरोना जीता परिवार: पूर्णिया के एक परिवार के चार सदस्यों ने कोरोना को हराया

मौत की सूचना के बाद भागे परिजन
ये जानकारी देते हुए सदर अस्पताल डॉक्टर ने बताया कि शव छोड़ कर भागने के बाद परिजनों ने अपना मोबाइल को भी बंद कर रखा है. मंजुला देवी कोविड जैसी महामारी बीमारी से संक्रमित हुई थी. उनके परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को उनकी मौत हो गई. मृतिका का नाम मंजुला देवी है. उनके पति विष्णु देव पासवान है. जब तक इलाज चल रहा था तब तक परिजन सदर अस्पताल में आना-जाना कर रहे थे जैसे ही जानकारी मिली मंजुला देवी की मौत हो गई है. परिजन सदर अस्पताल परिसर में शव छोड़ फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें : पूर्णियाः उत्साहित होकर युवा ले रहे हैं कोरोना की वैक्सीन

एम्बुलेंस में पड़ा है शव
वहीं अस्पताल प्रशासन द्वारा कल से ही एंबुलेंस में शव को रखा गया है. स्थानीय पुलिस द्वारा मृतिका के परिजनों को समझाने की कोशिश की जा रही है. कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव का दाह संस्कार करें, लेकिन परिजन किसी प्रकार की बात करने से परहेज कर रहे हैं.
'अगर परिजनों द्वारा शव को नहीं लिया जाएगा तो सरकारी स्तर पर मृतिका का दाह संस्कार किया जाएगा ':- राहुल कुमार, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details