पूर्णिया:जिले के सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपाड़ा दुर्गा स्थान निवासी जयप्रकाश यादव का शव घर से महज 500 मीटर की दूरी पर मिला. आदिवासी मोहल्ले में पुआल के नीचे से शव की बरामदगी हुई. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है.
पूर्णिया: अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - पूर्णिया में अधेड़ का मिला शव
जिले के सहायक थाना क्षेत्र में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों के लगाए गए आरोप पर छानबीन शुरू कर दी है.
''पिता कल रात मोहल्ले के राजेश उरांव के साथ निकले थे. कल जब देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजन द्वारा खोजबीन की गयी, मगर कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाई. आज सुबह परिजन द्वारा पापा जयप्रकाश यादव की खोज की जा रही थी कि घर से महज 500 मीटर की दूरी पर बसे आदिवासी मोहल्ले में अर्जुन उरांव के घर के पास पुआल के अंदर उनका शव मिला.'' -सुजीत, मृतक का बेटा
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मृतक की परिजन का आरोप है कि जयप्रकाश यादव को खिला पिला कर हत्या कर दी गई है. वहीं उनके चेहरे पर चोट के निशान भी हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर परिजन के लगाए गए आरोप पर छानबीन शुरू कर दी है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजन द्वारा किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की गयी है.