पूर्णिया:कई दिनों से लगातर हो रही बारिश और सीमावर्ती नेपाल द्वारा क्षमता से अधिक पानी छोड़े जाने से जिले की नदियां और नहरें उफान पर हैं. पानी के ओवर फ्लो से जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. रुपौली दक्षिण पंचायत से होकर गुजरने वाली जेसीबी 200 आरडी नहर, जेसीबी 179 आरडी नहर और बनेश्वर वितरनी नहर के बहने से लगभग आधा दर्जन गांव में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है.
बाढ़ की त्रासदी
कई दर्जन घरों में पानी प्रवेश कर गया है. खेत, सड़क और बिजली के खंभे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जल संसाधन विभाग की मानें तो नेपाल द्वारा 1700 क्यूसेक से अधिक पानी जेसीबी नहर में छोड़े जाने से ऐसी स्थिति बनी है. इधर ग्रामीणों का कहना है कि सीमावर्ती नेपाल द्वारा जेसीबी नहर में क्षमता से अधिक पानी छोड़े जाने से रामजनी गांव के पास का बांध टूट गया. इसके क्षतिग्रस्त होने की सूचना विभाग को पूर्व में ही दी जा चुकी थी.
कई गांव में घुसा पानी
जेसीबी नहर का 20-25 फिट हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह जाने से 5 हजार की आबादी वाला आधा दर्जन गांव प्रभावित हैं. इनमें इटहरी ग्राम, रमजानी ग्राम, अभय रामचकला ग्राम, विनोबा ग्राम, लादूगढ़, रामपुर, लतराहा और दरहरा शामिल है.