बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: डीएम ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, कमियों को दूर करने के निर्देश - अधीक्षक इंद्र नारायण झा

प्रो एक्टिव एक्शन के लिए मशहूर डीएम राहुल कुमार ने अस्पताल में मौजूद कमियों को दूर करने का निर्देश दिया. करीब घंटे भर चले निरीक्षण में डीएम ने लेबर रुम, बच्चा वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, आयुष्मान भारत केंद्र वार्डों का निरीक्षण किया.

Sadar Hospital Purnea
सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

By

Published : Dec 6, 2019, 5:05 PM IST

पूर्णियाः जिले के सदर अस्पताल में डीएम राहुल कुमार ने औचक निरीक्षण किया. डीएम ने यहां बारी-बारी से हर विभाग का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनके हालात का जायजा लिया.

कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश
प्रो-एक्टिव एक्शन के लिए मशहूर डीएम राहुल कुमार ने अस्पताल में मौजूद कमियों को तत्काल प्रभाव से दूर करने का निर्देश दिया. करीब घंटे भर चले निरीक्षण में डीएम ने लेबर रुम, बच्चा वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, आयुष्मान भारत केंद्र वार्डों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाए गए कमियों को जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

डीएम ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

ये भी पढ़ें-हैदराबाद की दिशा के आरोपी एनकाउंटर में ढेर, बक्सर में इंसाफ कब?

सुधार को लेकर चर्चा
डीएम राहुल कुमार ने कहा कि अस्पताल अपनी पूरी क्षमता के साथ बेहतर काम कर रहा है. इसमें और कैसे सुधार लाया जा सके इस बात पर चर्चा की गई है. इस मौके पर अधीक्षक इंद्र नारायण झा समेत प्रबंधन में शामिल कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details