पूर्णियाः जिले के सदर अस्पताल में डीएम राहुल कुमार ने औचक निरीक्षण किया. डीएम ने यहां बारी-बारी से हर विभाग का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनके हालात का जायजा लिया.
कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश
प्रो-एक्टिव एक्शन के लिए मशहूर डीएम राहुल कुमार ने अस्पताल में मौजूद कमियों को तत्काल प्रभाव से दूर करने का निर्देश दिया. करीब घंटे भर चले निरीक्षण में डीएम ने लेबर रुम, बच्चा वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, आयुष्मान भारत केंद्र वार्डों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाए गए कमियों को जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया.