पूर्णिया: डीएम राहुल कुमार लाइन बाजार स्थित सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का जायजा लिया. इस दौरान वे मेडिकल कॉलेज परिसर में बनी लैब में दाखिल हुए. जिसके बाद निर्माण कार्य में इस्तेमाल सामग्री का परीक्षण किया.
डीएम ने किया निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण
डीएम राहुल कुमार ने सबसे पहले निर्माणाधीन भवन का नक्शा देखा. इसके बाद एक-एक करके निर्मित भवनों का जायजा लिया. इसमें छात्रावास, चिकित्सकों के आवास समेत दूसरे विभागीय निर्माणाधीन भवन शामिल थे. जिसका उन्होंने निरीक्षण किया.