पूर्णिया:महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार दौरे पर हैं. इसी क्रम में फडणवीस पूर्णिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुशांत बिहार नहीं भारत का बेटा था. उन्होंने कहा कि सुशांत मौत मामले में अगर महाराष्ट्र पुलिस सही दिशा में काम करती तो सुप्रीम कोर्ट को यह मामला सीबीआई को नहीं सौंपने पड़ती. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए.
सुशांत मामले में महाराष्ट्र पुलिस सही दिशा में काम करती, तो सीबीआई के पास नहीं जाता मामला: फडणवीस - Sushant Singh Rajput commits suicide
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि सुशांत मामले में अगर महाराष्ट्र पुलिस सही दिशा में काम करती तो सुप्रीम कोर्ट को यह मामला सीबीआई को नहीं सौंपनी पड़ती.
क्या कहते हैं देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कि कहा पूरे भारत के लोग मानते हैं कि बिहार से गया हुआ युवा, जिस प्रकार से अपनी मुंबई में पैठ जमाई. वहां के लोगों के मन में अपना घर बसाया था. लेकिन सुशांत सिंह के मौत के बाद लोगों के मन में यह शंका पैदा होने लगी कि सुशांत सुसाइड नहीं कर सकता. उसकी हत्या हुई है और इस हत्या के मामले का सच सामने आना चाहिए.
उन्होंने कहा 'महाराष्ट्र पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए उन्होंने कहा अगर महाराष्ट्र पुलिस सुशांत मामले में सही दिशा में काम करती तो आज मामला सुप्रीम कोर्ट में ना जाता और ना ही सुप्रीम कोर्ट को यह मामला सीबीआई को सौंपनी पड़ती. अब मामला सीबीआई, एनसीबी, ईडी के पास है. इस कारण जांच सही दिशा में जा रहा है. जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी'.