बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया से लापता युवक का शव बंगाल के इस्लामपुर से बरामद

पूर्णिया के धमदाहा थाना के दमगारा गांव में 10 जनवरी से लापता युवक अजीत कुमार का बंगाल के इस्लामपुर से शव बरामद हुआ. युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Jan 19, 2021, 10:23 PM IST

पूर्णिया: 10 जनवरी से लापता युवक अजीत कुमार का शव बंगाल के इस्लामपुर से बरामद हुआ. हत्या का कारण शराब की तस्करी बताया जा रहा है. युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई. मृतक के पिता अजय मेहता ने बताया कि 10 जनवरी को गांव के ही सौरभ यादव, मुनमुन मेहता, रंजीत यादव, संतोष कुमार और बमबम कुमार ने मिलकर अजीत का दमगारा गांव से ही अपहरण कर लिया था.

ये भी पढ़ें-पूर्णियाः पारिवारिक कलह की वजह से व्यक्ति ने की आत्महत्या

दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमदाहा पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. धमदाहा थाना में मृतक के पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में दो युवकों को हिरासत मे लेकर जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि अजीत की हत्या कर शव को बंगाल के इस्लामपुर मे फेंक दिया गया है. सोमवार की शाम इस्लामपुर के पास एक गांव से अजीत का शव बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया: सोना लूटकांड में खुलासा, कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शराब की तस्करी को लेकर हत्या
धमदाहा थाना प्रभारी ने कहा कि मुनमुन मेहता और रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि किस कारण अजीत की हत्या की गयी. वहीं, मृतक के पड़ोसी संजय कुमार मेहता का कहना है कि ये लोग शराब का धंधा करते थे. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शराब कारोबार में पैसे के लेनदेन के कारण उनके साथियों ने ही अजीत की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details