बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'घसीटकर पीटा गया फिर गला दबाकर हत्या की, शव को खेत में फेककर भागे नामजद आरोपी' - one person murdered in purnia

पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पढ़िये पूरी खबर...

खेत में मिला शव
खेत में मिला शव

By

Published : Aug 17, 2021, 2:49 PM IST

पूर्णिया:जिले के मरंगा थाना (Maranga Police Station) क्षेत्र के लालगंज में मंगलवार को धान के खेत से एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान गांव के ही सहदेव ऋषि के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव (dead body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:भागलपुरः डीआईजी आवास के पास जमीन कारोबारी की गोली मार कर हत्या

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के मामा ने बताया कि सहदेव से देर रात फोन पर उनकी बातचीत हुई थी. उसने बताया था कि वह गांव के ही पिंटू को उसके घर छोड़ने जा रहा है. उसे घर छोड़कर वह जल्द घर आ जायेगा लेकिन सुबह तक वह नहीं आया. सुबह में गांव के बगल के केला के खेत में उसका शव मिलने की जानकारी मिली.

उन्होंने बताया कि जब घटनास्थल पर पहुचें तो सहदेव के शरीर पर चोट के निशान थे और गला पर भी दाग था. मृतक के मामा ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि सहदेव की पीट-पीट कर और गला दबा कर उसकी हत्या की गई है.

इस संबंध में मृतक के परिजनों ने गांव के ही दो लोग को हत्या का आरोपी बनाते हुए स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस संबंध में थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान पर पिंटू और शीतल के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है.

थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक के शरीर पर जख्म के भी निशान हैं. ऐसा लगता है कि उसकी पीटकर और गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Triple Murder In Siwan: रो-रोकर बेटी बोली- रात 12 बजे पापा ने नाना-नानी के साथ मां को काट डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details