बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: संदिग्ध हालत में ऑफिस के फर्श पर पड़ी मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - बिहार क्राइम न्यूज

पूर्णिया में एक नॉन बैंकिंग कंपनी के कर्मी का शव संदिग्ध अवस्था में ऑफिस के फर्श पर पड़ा मिला. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

संदिग्ध अवस्था में मौत
संदिग्ध अवस्था में मौत

By

Published : Aug 4, 2020, 3:52 PM IST

पूर्णिया(केहाट):जिले के केहाट थाना क्षेत्र में एक नॉन बैंकिंग कंपनी के कर्मी का शव संदिग्ध अवस्था मिला. उसका शव ऑफिस के फ्लोर पर पड़ा हुआ मिला. इसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. लोग दहशत में हैं.

जानकारी के मुताबिक रहमत नगर निवासी मोहम्मद शाहिद आलम(31) का शव उसके ऑफिस में संदिग्ध अवस्था में मिला. वह नॉन बैंकिंग कंपनी में काम करता था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

परिजनों ने लगाया आरोप
मृतक के भाई ने बताया कि उनके भाई घर से मोटरसाइकिल से ऑफिस के निकले. ऑफिस पहुंचने के बाद परिवार वालों से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई. कुछ घंटों बाद जब परिजनों ने फोन किया तो वे उठा नहीं रहे थे. बहुत खोजबीन के बाद परिजन ऑफिस पहुंचे तो ऑफिस बंद पड़ा हुआ था. बाद में बैंक मैनेजर को जानकारी दी गई तो उन्होंने ताला खोला. जहां फर्श पर लाश पड़ी हुई थी और खिड़की के शीशे हुए थे.

सूचना के बाद पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई. मोहम्मद शाहिद के परिजन का आरोप है कि किसी ने उनके भाई की हत्या कर शव को ऑफिस में छिपाने का कोशिश की. फिलहाल पुलिस बैंक कर्मियों से पूछताछ भी कर रही है. अब पुलिसिया जांच के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details