बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: CS ने रूपौली रेफरल अस्पताल का लिया जायजा, दिए कई निर्देश - bihar news

पूर्णिया में आवेदन के आलोक मे सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से रुपौली अस्पताल में जांच के लिए अधिकारी पहुंचे. जिन्होंने अस्पताल के तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

purnea
पूर्णिया

By

Published : Sep 28, 2020, 10:07 AM IST

पूर्णिया: रुपौली रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ एनडीए कार्यकर्ता ने जिला सिविल सर्जन को आवेदन दिया. आवेदन मामले की जांच को लेकर अधिकारी अस्पताल पहुंचे. जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र पासवान ने आवेदनकर्ता से लिखित बयान लिया.

अस्पताल की जांच
वहीं, इस मामले की जांच कर वरीय अधिकारी को रिपोर्ट सौंपने की बात कही गई. रुपौली रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज कुमार पर पांच सदस्य एनडीए कार्यकर्ता ने कई तरह के आरोप लगाए. जिसमें अनियमितता के आरोप को लेकर अस्पताल के अंदर प्राइवेट क्लीनिक चलाना और एनएम की ओर से गर्भवती महिलाओं से पैसे उगाही करना शामिल है. इसके साथ ही लगातार 8 सालों से एक ही अस्पताल में पदस्थापित रहना और मनमाने ढ़ंग से कार्य करना शमिल है.

सीएस ने अस्पताल का लिया जायजा.

जांच रिपोर्ट सौंपने की मांग
चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ अस्पताल में साफ-सफाई नहीं होना सहित कई मामले को लेकर आवेदन दिया गया. आवेदन के आलोक में जांच के लिए जिला सिविल सर्जन कार्यालय से अधिकारी रूपौली अस्पताल एनडीए कार्यकर्ता की 5 सदस्य टीम पहुंची. यह आवेदन रुपौली अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details