पूर्णिया:बेखौफ अपराधियों का एक बार फिर तांडव देखने को मिला है. अपराधियों ने दिनदहाड़े बाइक छिनतई के क्रम में एक युवक को गोली मार दी. आनन-फानन में पुलिस की ओर से युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया लाया गया. जहां गंभीर हालत में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
पूर्णिया: अपराधियों ने छिनतई के दौरान युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत - पूर्णिया न्यूज
पूर्णिया के चंपानगर क्षेत्र के चरइया पुल के पास बाइक छीनने के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोली मार दी.
युवक को मारी गई गोली
युवक की पहचान चंपानगर थाना क्षेत्र भटगामा गांव निवासी विद्यानंद मिस्त्री के 25 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार मिस्त्री के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक अपने ससुराल से घर जा रहा था. इसी क्रम में चरइया पुल पर अपराधियों ने बाइक छीनने के दौरान युवक को गोली मार दी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चंपानगर ओपी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को इलाज के सदर अस्पताल पूर्णिया लाया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
युवक की मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पूर्णिया पहुंचे. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही मामले का खुलासा कर घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.