बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिता-पुत्र को सीने में सटाकर मारी गोली.. बाप के सामने ही बेटे ने तोड़ा दम - bihar latest news

पूर्णिया के सौरा गांव में एक बेटे ने बाप के सामने दम तोड़ दिया. इस गांव में अपराधियों ने एक साथ बाप बेटे दोनों को गोली मार दी. जिसमें बाप की जान तो बच गई लेकिन बेटे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

c
c

By

Published : Sep 20, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 5:11 PM IST

पूर्णियाःडगरूआ थाना क्षेत्र के सौरा गांव (Saura Village) में बेखौफ अपराधियों ने पिता और पुत्र दोनों को गोली मार दी. जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई. दोनों घायलों को पूर्णिया सदर अस्पताल (Purnia Sadar Hospital) लाया गया. जहां डॉक्टर ने बेटे को मृत घोषित कर दिया. पिता को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंःपति की हत्या कर शव को तीन टुकड़ों में बांटा, फिर ब्लास्ट के लिए बनाया 'ड्रम बम', पुलिस भी हैरान

जानकारी के अनुसार घटना उस समय घटी जब सोला गांव में लड़का-लड़की के मामले को लेकर पंचायती चल रही थी. उसी समय बाइक सवार अपराधी गांव में घुस आए और सरोज नामक युवक और उसके पिता गयाधर पर गोली चला दी. हालांकि इन दोनों का गांव में हो रही पंचायती से कोई मतलब नहीं था. बताया जाता है कि गोली चलाने वाले अपराधी लड़की पक्ष के थे.

देखें वीडियो

घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. वहीं, गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और दोनों घायलों को लेकर पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने इलाज करते हुए बेटे को मृत घोषित किया. घायल पिता को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दे दी गई है.

ये भी पढ़ेंःमामूली विवाद में मासूम की हत्या, पत्थर बांधकर कुएं में फेंका गया शव

वहीं, सदर अस्पताल के डॉक्टर बागेश्वर कुमार बताते हैं कि युवा की मौत अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही हो गई थी. जबकि दूसरे घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है दोनों को गोली सीने में लगी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Sep 20, 2021, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details