पूर्णियाःडगरूआ थाना क्षेत्र के सौरा गांव (Saura Village) में बेखौफ अपराधियों ने पिता और पुत्र दोनों को गोली मार दी. जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई. दोनों घायलों को पूर्णिया सदर अस्पताल (Purnia Sadar Hospital) लाया गया. जहां डॉक्टर ने बेटे को मृत घोषित कर दिया. पिता को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंःपति की हत्या कर शव को तीन टुकड़ों में बांटा, फिर ब्लास्ट के लिए बनाया 'ड्रम बम', पुलिस भी हैरान
जानकारी के अनुसार घटना उस समय घटी जब सोला गांव में लड़का-लड़की के मामले को लेकर पंचायती चल रही थी. उसी समय बाइक सवार अपराधी गांव में घुस आए और सरोज नामक युवक और उसके पिता गयाधर पर गोली चला दी. हालांकि इन दोनों का गांव में हो रही पंचायती से कोई मतलब नहीं था. बताया जाता है कि गोली चलाने वाले अपराधी लड़की पक्ष के थे.