बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर लूटे 7 लाख रुपये, हालत गंभीर - kripa babasathan

सज्जन कुमार रोज की तरह बिक्री करके माल के साथ लगभग 5-8 लाख रुपए कैश साथ लेकर अपने दुकान से गुलाबबाग मंडी के लिए निकला था. वहीं रास्ते में कुछ बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने उसे गोली मार दी और 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये.

अपराधियों ने पूर्णिया में व्यवसायी को गोली मारी

By

Published : Oct 16, 2019, 5:00 AM IST

पूर्णिया: जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यवसायी को गोली मारकर 7 लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद घायल व्यवसायी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जांच में जुटी पुलिस

बेखौफ हुये अपराधी
दरअसल, पूरा मामला जिला स्टेट हाइवे से लगे कृपा बाबा स्थान के पास की बताई जा रही है. जहां मंगलवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी सज्जन कुमार दास पर दिनदहाड़े गोली चला दी. इसके बाद व्यवसायी को स्थानीय लोगों ने एक अस्पताल में भर्ती करा दिया.

अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर लूटे 7 लाख रुपये

बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
घायल व्यवसायी सज्जन कुमार के पिता रितेश दास ने बताया कि डुबकी मीरगंज इलाके में हमारी किराने की कई बड़ी दुकान है. इसके अलावा ट्रैक्टर भाड़े पर चलाने का कारोबार भी है. लिहाजा इसी सिलसिले से सज्जन कुमार रोज की तरह बिक्री करके माल के साथ लगभग 5-8 लाख रुपए कैश साथ लेकर अपने दुकान से गुलाबबाग मंडी के लिए निकला था. वहीं रास्ते में कुछ बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने उसे गोली मार दी और 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये.

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल की जांच कर रही है. इसके साथ ही अपराधियों के धड़पकड़ को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हर एंगल से मामले की जांच हो सके इसके लिए सभी प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ भी की जा रही है. इस घटना के बाद जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस के लिए लोगों में आक्रोश है. बता दें कि डाक्टरों ने अभी घायल व्यवसायी की हालत नाजुक बतायी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details