बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: अपराधियों ने बिजनेसमैन को मारी गोली, 1 लाख रुपये लूटे - अपराधियों ने बिजनेसमैन को मारी गोली

अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान एक युवक को गोली मारी. बदमाश एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए.

हथियार के बल पर लूट
हथियार के बल पर लूट

By

Published : Aug 10, 2020, 2:29 PM IST

पूर्णिया: जिले के सहायक थाना क्षेत्र के महबूब खान टोला निवासी राकेश कुमार सिंह अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की. जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने उनके पैर में गोली मारी और एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पीड़ित की मानें तो अपराधी दो मोटरसाइकिल पर 4 की संख्या में सवार थे.

गोली राकेश के पैर में लगी है. उनका इलाज जारी है. राकेश एक बिजनेसमैन हैं. वह कलेक्शन के रुपये लेकर पूर्णिया के बिरौली से निकलकर कटिहार के रास्ते वापस पूर्णिया आ रहे थे. कटिहार के फुलवरिया के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

परिजनों ने दी जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित के भतीजे ने बताया कि उनके चाचा बिजली के सामान का होलसेल बिजनेस करते हैं. उसी क्रम में पूर्णिया के बिरौली से रुपये कलेक्शन करने के लिए पार्टी के पास गए हुए थे. रुपये लेकर वह वापस कटिहार के कोढ़ा थाना होते हुए फुलवरिया के पास पहुंचे ही थे तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके मोटरसाइकिल की चाबी निकालकर, उनके पैर में गोली मार दी. बदमाश पास में रखे बैग को लेकर फरार हो गए.

निजी नर्सिंग होम में चल रहा इलाज
फिलहाल पीड़ित राकेश खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. उनका इलाज पूर्णिया के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. वहीं कटिहार के कोढ़ा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details