बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: बेखौफ अपराधियों ने 2 लोगों को मारी गोली, एक की घटनास्थल पर ही मौत - पूर्णिया में अपराधियों दो लोगों को मारी गोली

घायल मिथुन के पिता ने बताया कि तीन की संख्या में आए अपराधियों ने लक्ष्मनिया पंचायत के डीलर कैलाश जायसवाल को पुरानी रंजिश में गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मेरे बेटे को पेट में गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Dec 19, 2019, 9:34 PM IST

पूर्णिया:जिले में रूपौली थाना क्षेत्र के डोभा घाट पुल के पास बेखौफ अपराधियों ने कैलाश नामक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं, भाग रहे अपराधियों ने एक अन्य व्यक्ति मिथुन को भी गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगी है. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल मिथुन के पिता ने बताया कि तीन की संख्या में आए अपराधियों ने लक्ष्मनिया पंचायत के डीलर कैलाश जायसवाल को पुरानी रंजिश में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर मेरा बेटा घर से बाहर निकला और आसपास के लोगों को आवाज लगाया कि गोली मारकर अपराधी भाग रहे हैं. इसके बाद भाग रहे अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगी जिससे वो वहीं गिर गया. अपराधियों ने उसे मरा हुआ समझा और चला गया. बाद में किसी तरह इलाज के लिए हम अपने बेटे को अस्पताल लेकर आए.

पेश है रिपोर्ट

अस्पताल में चल रहा इलाज
घायल का इलाज कर रहे डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. मिथुन के पेट से आंत बाहर निकल गया है. लेकिन गोली अभी भी उसके पेट में है. जिसे पूरी तरह से जांच करने के बाद निकाला जाएगा. इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details