बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, 3 लोग बुरी तरह घायल - सरसी थाना क्षेत्र

पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के रहने वाले सुबोध यादव नामक व्यक्ति के घर घुसकर अपराधियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें 3 लोग बुरी तहर जख्मी हो गए. वहीं, 2 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

purnea
purnea

By

Published : Jun 26, 2020, 2:35 PM IST

पूर्णियाः जिले के सरसी थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव में हथियारबंद अपराधियों ने सुबोध यादव नामक व्यक्ति के घर में धावा बोल जानलेवा हमला किया. जिससे सुबोध यादव सहित तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

हथियारबंद अपराधियों ने किया हमला
घटना की जानकारी देते हुए घायल सुबोध यादव ने बताया कि पिछले 2 साल से भोला यादव से पिछले दो सालों से उनका जमीन विवाद चल रहा था. आज लगभग भारी संख्या में अपराधियों के साथ सुबोध यादव घर पहुंचे और मारपीट की घटना को अंजाम दे कर फरार हो गए.

तीन लोग बुरी तरह से घायल
वहीं, घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मगर अपराधियों पर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. वहीं मामला दर्ज करवाने की बात कही जाने पर स्थानीय प्रशासन ने पहले इलाज कराने की बात कहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details