पूर्णियां: जिले के कसबा प्रखंड के संझेली पंचायत के उप मुखिया शाहबाज आलम पर कथित तौर पर गांव के दो दबंगों ने हमला कर दिया. घायल उप- मुखिया को ग्रामीणों की मदद से गंभीर हालत में सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहीं, समूचे घटनाक्रम से सहमी मुखिया पत्नी ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-सड़क मार्ग से पीछा कर रही थी पटना पुलिस, बाद में पता चला कि अपराधी ट्रेन पर था सवार
दबंगों के हौसले बुलंद
इस बाबत उप मुखिया शाहनवाज आलम की पत्नी ने बताया कि महबूब और सरवर पहले से ही घात लगाकर उनके पति के आने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही उनके पति संझेलीली रोड से बाजार की ओर जा रहे थे, कथित दबंगों ने उन पर जानलेवा हमला बोल दिया. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-अररिया: जमीन विवाद को सुलझाने गयी पुलिस पर हुआ हमला, दारोगा की टूटी अंगुली
पत्नी ने लगाई सुरक्षा की गुहार
बताया जाता है कि हमले के फौरन बाद ग्रामीण जुट गए. इसे देख हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए. इस घटनाक्रम से उप मुखिया की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. उप मुखिया की पत्नी ने इस संबंध में कसबा थाने में आवेदन दिया है. उसने दबंगों से पति को बचाने की गुहार लगाई है.