बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea Crime News: पुलिस अधिकारी को गोली मारने वाला गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान किया था जानलेवा हमला - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के पूर्णिया में पुलिस अधिकारी को गोली मारी जाने के मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. अपराधी के पास से हथियार के साथ गोली भी बरामद की गई है. पुलिस अधिकारी गिरफ्तारी करने गए थे, इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 6, 2023, 8:28 PM IST

पुष्कर कुमार, डीएसपी, नगर

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में पुलिस अधिकारी पर हमला मामले में एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी जानकारी डीएसपी पुष्कर कुमार ने दी. घटना पांच जून की बताई जा रही है. अपराधी की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है, जो नगर थाना क्षेत्र के गोवासी गांव का रहने वाला है. अपराधी के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःPurnea Crime: बेखौफ अपराधियों ने थाना प्रभारी को मारी गोली, छापेमारी के दौरान दिया घटना को अंजाम


गिरफ्तारी करने गए थे अधिकारीः डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों बेखौफ अपराधियों ने मधुबनी ओपी प्रभारी मनीष चंद्र यादव पर हमला कर दिया गया था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फोर्ड कंपनी चौक पर कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सहयोगी के साथ सिविल ड्रेस में कार पर सवार होकर अपराधी को पकड़ने के लिए पहुंचे थे. उसी समय अपराधियों ने थाना प्रभारी के ऊपर गोली चला दी थी, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए थे.

हथियार के साथ गोली बरामदः घटना के बाद थाना प्रभारी को इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिग होम में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज चल रहा है. मनीष की स्थिति अब पहले से बेहतर है. घटना के बाद एसपी के निर्देश पर पूर्णिया के सभी बॉर्डर एरिया को सील कर दिया गया था. पुलिस ने 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. इसी कड़ी में पुलिस ने केके नगर थाना क्षेत्र के गोवासी गांव से गौरव कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है. उसने स्वीकार किया है कि चार सहयोगी के साथ मिलकर अंजाम दिया था.

"थाना प्रभारी के ऊपर गोली से हमला किया गया था. इस मामले में एसपी के आदेश पर टीम बनाकर छापेमारी की गई थी. गोली मारने के आरोप में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-पुष्कर कुमार, डीएसपी, नगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details