पूर्णिया:जिले के बायसी थाना अंतर्गत मंडल मौज बहियार गांव के पास पानी से भरे गड्ढे से 20 सितंबर को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया था. घटना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. बाद में शव की पहचान बायसी थाना अंतर्गत ग्राम चौन पानीसदरा निवासी के रूप में की गयी. बताया जाता है कि युवक पटना में रहकर पढ़ाई करता था.
पढ़ें- Gaya Crime : गया में युवक की हत्या, शव को थाने से कुछ दूरी पर फेंककर भाग निकले अपराधी
पूर्णिया में फिरौती के लिए युवक की हत्या: युवक के परिजनों के द्वारा पटना के बहादुरपुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था. इसके बाद पटना पुलिस के द्वारा अनुसंधान के क्रम में हत्याकांड में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर पटना पुलिस एवं पूर्णिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर हत्याकांड में शामिल तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
हत्याकांड में शामिल सभी अपराधी गिरफ्तार: वहीं घटना में प्रयुक्त दो पिस्टल और 11 कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने अपने बयान में स्वीकार किया कि युवक के परिजनों से बीस लाख रुपये फिरौती की मांग की गई थी, लेकिन फिरौती की रकम नहीं मिलने के बाद युवक की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को पानी भरे गड्ढे में फेंका गया था.
इस संदर्भ में बायसी थानाध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया कि "घटना में प्रयुक्त की गई बाइक की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है. वहीं इस मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. हत्या में जितने भी अपराधी शामिल थे सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है. युवक का अपहरण गांव के तीन युवकों के द्वारा साजिश रचकर की गई थी.पटना पुलिस एवं पूर्णिया पुलिस के द्वारा इस हत्या का खुलासा किया गया है."