पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में एक महिला की संदिग्ध हालत में शव मलने से सनसनी फैल गई है. मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का लग रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चर्चा है कि महिला की हत्या कहीं और की गई है और साक्ष्य छिपाने के लिए उसे दूसरी जगह पानी में फेंक दिया गया. शरीर पर चोट के निशान भी हैं. जिससे ये लग रहा है कि महिला को पीटा भी गया है.
ये भी पढ़ें- Murder In Vaishali: युवक की हत्या का खुलासा, जीजा के साथ मिलकर साली ने कराई हत्या..अब जेल में गुजरेगी जिंदगी
'दुष्कर्म के बाद की गई हत्या': महिला का शव बनमनखी थाना क्षेत्र के मुन्ना चौक के मोहनिया स्थित नहर में उपलता मिला. महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. तड़के सुबह नहर से होकर गुजरते हुए ग्रामीणों की नजर नहर में उपलाते महिला के शव पर पड़ी. पुलिस को जैसे ही महिला की संदिग्ध हालत में शव मिलने की जानकारी हुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला नजर आ रहा है.
''शव देखकर लगता है कि शव को कल देर रात ही ठिकाने लगाया गया है. ग्रामीणों के द्वारा हमे सूचना मिली थी और वह घटनास्थल पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में ले जांच में जुट गए हैं. प्रथम दृष्टया में यह प्रतीत होता है कि दुष्कर्म कर हत्या की गई है.''-सुनील कुमार मंडल, थाना प्रभारी, बनमनखी
शव को ठिकाने लगाने के लिए नहर में फेंका : घटना की जानकारी देते ग्रामीणों ने बताया कि शव को देखकर लगता है कि किसी ने महिला के साथ रेप किया है. इसके बाद उसकी हत्या कर शव को मुन्ना चौक मोहनिया स्थित नहर में लाकर ठिकाने लगा दिया है. शव अर्धनग्न अवस्था में नहर में उपलाता हुआ मिला. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को नहर से निकाला और तौलिया से ढंक दिया.