पूर्णिया में दो पक्षों के बीच मारपीट पूर्णिया:बिहार के पूर्णियामें प्लास्टिक की थैली को लेकर मामला इतना बढ़ गया कि आठ लोग घायल हो गये. मामला बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 के मंगलचन्द चौक के पास का है. यहां मारपीट सिर्फ इस वजह से हुई क्योंकि जनरल स्टोर पर दूध खरीदने के बाद प्लास्टिक थैली लेने को लेकर विवाद हो गया. पहले मैं, पहले मैं को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसमें कई लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने किया धारदार हथियार से हमला
जानलेवा हमला :दरअसल बनमनखी के वार्ड नंबर 10 के एक दुकान पर दूध खरीदने के बाद थैली लेने को लेकर युवकों में 'पहले मुझे, पहले मुझे' की लड़ाई होने लगी. धीरे-धीरे लड़ाई उग्र हो गई और दोनों पक्षों के लोग जुट गये और मारपीट शुरू हो गई. फिर देखते ही देखते दो पक्षों के बीच जमकर लात घुसे और लाठी -डंडे चलने लगे. मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच एक दूसरे पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला किया.
जमकर चले लाठी-डंडे:विवाद में इस कदर बढ़ गया कि लाठी-डंडे एक दूसरे पर बरसने लगे. किसी व्यक्ति को यकीन नहीं होगा कि एक प्लास्टिक की थैले के लिए इस तरह लोग एक दूसरे पर जानलेवा हमला करेंगे. स्थानीय कुछ लोग दोनों पक्ष के लोगों को हटाने की कोशिश करते भी दिखे. लेकिन कोई कुछ भी सुनने और समझने को तैयार नहीं था.
पुलिस घायलों से कर रही पूछताछ:मारपीट का सीन किसी फिल्मी स्टाइल से कम नहीं लग रहा था. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पुरानी दुश्मनी की रंजिश को निकालने के लिए इस तरह का विवाद किया गया होगा. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची घायलों से पूछताछ कर जांच में जुट गई है.