बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea Crime: राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक के घर 40 लाख की चोरी, खिड़की का ग्रिल तोड़कर घुसे चोर - खिड़की की ग्रिल तोड़कर घुसे चोर

पूर्णिया में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र की है. जहां राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक के घर में चोरों ने बीती देर रात घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने लगभग 40 लाख की ज्वेलरी और नकद रुपए चोरी कर फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर....

पूर्णिया में 40 लाख की ज्वेलरी और कैश की चोरी
पूर्णिया में 40 लाख की ज्वेलरी और कैश की चोरी

By

Published : Jun 27, 2023, 3:47 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के काली स्थान स्थित एक घर में चोरी की घटना सामने आयी है. जहां चोरों ने चोरों ने राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक स्वर्गीय उमेश कुमार सिंह के घर में घुसकर लगभग 40 लाख रुपये की ज्वेलरी, 3 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गये. सभी लोग घर में सोए हुए थे. चोरों ने खिड़की तोड़कर घर में घूसे और ज्वेलरी सहित नगद रुपए लेकर फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया: सात लाख रुपये की ज्वेलरी पर चोरों ने किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

खिड़की की ग्रिल तोड़कर घुसे चोर :घटना के संबंध में स्वर्गीय उमेश सिंह की पुत्री सविता राठौर ने कहा कि करीब 40 लाख रुपए की ज्वेलरी और तीन लाख कैश की चोरी हुई है. घटना के वक्त घर में बूढ़ी मां एवं छोटा भाई मौजूद थे. लेकिन चोर पीछे से खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर से रूम लॉक कर लॉकर में रखे सभी गहने और रुपए को लेकर भाग गए.

छोटे भाई की शादी के लिए रखे थे गहने:सविता राठौर ने कहा कि चोर गोदरेज की चाबी से खोलकर अंदर के सारे गहने एवं नगर रुपए लेकर फरार हो गये. इससे साफ जाहिर होता है कि इस घटना को जिसने भी अंजाम दिया है, वह घर के लोगों का नजदीकी व्यक्ति है. जिसे इस बात की जानकारी थी कि गोदरेज का चाबी बिस्तर के नीचे रखा हुआ है. वहीं पीड़िता सविता राठौर ने कहा कि कुछ दिन के बाद उनके छोटे भाई की शादी होने वाली है. जिसके लिए परिवार वालों ने गहने बनाकर रखे थे.

"भाई की शादी के लिए गहना बनाकर रखा था. चोर गोदरेज को चाबी से खोलकर करीब 40 लाख रुपये के गहने और 3 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गये. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की की जांच में जुट गई है."-सविता राठौर, गृह स्वामी

ABOUT THE AUTHOR

...view details