पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में हत्या का मामला सामने आया है. बरहडा कोठी थाना क्षेत्र के रघुवंश नगर में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. उसकी पहचान खगेश मंडल के रूप में हुई है. खगेश अपनी मां को लेकर बाइक से घर लौट रहा था उसी समय अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
पूर्णिया में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, 2 साल पहले पत्नी का हुआ था मर्डर - Youth Shot Dead In Purnea
Murder In Purnea: पूर्णिया में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. युवक बाइक से अपनी मां के साथ घर लौट रहा था उसी दौरान बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर.
Published : Jan 3, 2024, 12:27 PM IST
बदमाशों ने मारी पांच गोली: बाइक सवार बेखौफ तीन अपराधियों ने एक युवक को करीब पांच गोली मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान खगेश मंडल के रूप में हुई है. वहीं बताया जा रहा है कि 2 साल पहले जमीन विवाद में युवक की पत्नी की भी हत्या की गई थी. खगेश को जिस समय अपराधियों ने गोली मारी वह खेत की ओर भाग लेकिन अपराधी उसका पीछा करते हुए वहां पहुंच गए और उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
Conclusion: बताया जा रहा है कि खगेश बाइक से अपनी मां के साथ सीएसपी बैंक से घर वापस लौट रहा था, वहीं सूचना पर रघुबंश नगर ओपी पुलिस प्रशासन वहां पहुंची मामले की जांच में जुट गई है. रघुवंश नगर थाना की पुलिस ने बताया कि "मृतक के परिजन से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. मृतक की पत्नी की दो साल पहले हत्या की गई थी. हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है."
पढ़ें-Murder In Purnea: कमरे के आगे कचरा देख भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट