पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में किराना व्यवसायी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. मामला जानकी नगर थाना क्षेत्र का है. घायल सुधांशु बताते हैं कि रोज की तरह वह दुकान बंद कर बाइक से अपने भाई मनीष और दुकान के स्टाफ के साथ घर लौट रहे थे. गांव से 1 किलोमीटर पहले बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने सुधांशु की बाइक रुकवा दी और दोनों भाई पर हथियार तान दिया. पैसे नहीं देने पर व्यवसायी पर अपराधियों ने गोली चला दी.
पढ़ें-Purnea Crime News: लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने बाप-बेटे को मारी गोली, राखी बंधवाकर लौट रहा था घर
70 हजार रुपये ले भागे अपराधी: गोली लगते हैं व्यवसायी ने सरेंडर कर दिया और थैली में रखे 70 हजार रुपए अपराधियों को दे दिए. इसके बाद अपराधी वापस चकमका बाजार की ओर भाग गए. घायल अवस्था में सुधांशु ने स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. परिजनों ने सुधांशु को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने फर्स्ट ऐड कर सुधांशु को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
"मैं अपना किराणा दुकान बंद करके बाइक से अपने भाई और दुकान के एक स्टाफ के साथ घर जा रहा था. तभी बाइक सावार बदमाशों ने घर से 1 किलोमीटर की दूरी पर ओवरटेक करके बाइक रूकवा दी. पास में रखे रुपये की मांग करने लगे. जब मैंने बताया कि मेरे पास रुपये नहीं है तो एक अपराधी ने पैर में गोली चला दी और पैसे लेकर फरार हो गए."-सुधांशू कुमार, पीड़ित
व्यवसायी के पैर में फंसी गोली: गोली अभी भी पैर में फंसी हुई है, अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधी पिछले कुछ दिनों से सुधांशु की रेकी कर रहे थे. उन्हें मालूम था कि आज सुधांशु मोटी रकम लेकर अपने घर लौट रहे हैं. इसके बाद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं जानकी नगर थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि सुधांशु कुमार के द्वारा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.
"किरामा व्यवसायी के साथ लूट की घटना सामने आई है. बदमाशों ने व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया है और पास से 70 रुपये लेकर फरार हो गए हैं. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है."-ओमप्रकाश, थाना प्रभारी, जानकी नगर